उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (नैनीताल) शौचालय को बना दिया कमरा.मिली भगत से पर्यटकों को दे रहे थे किराए पर कुमाऊं आयुक्त ने पकड़ा बड़ा फर्जी बड़ा

नैनीताल-: तल्लीताल में सुलभ शौचालय की व्यवस्था को खत्म कर उसका कमरा किराया पर उठाने को गंभीर मानते हुए आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने कडा संज्ञान लिया है बुद्ववार को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैेक कम्पनी को दिया था जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटको को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। जिसे श्री रावत ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहॉ पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top