एतद्वारा द्वारा सूचित किया जाता है कि व्यवस्थाधिकारी (राज्य सम्पत्ति विभाग) परीक्षा-2023 के अंतर्गत राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी के कुल 07 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या:: A-1/DR(M.O)/S-1/2023, दिनांक 29 अगस्त, 2023 प्रकाशित किया गया। उक्त के क्रम में दिनांक 03 मार्च, 2024 को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का परीक्षा परिणाम दिनांक 13 मई, 2024 को घोषित किया गया।
स्क्रीनिंग परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गये अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति संख्याः 39/78/03/ डी०आर० (व्यवस्था०) /सेवा-1/2022-2023, दिनांक 14 मई, 2024 के माध्यम से दिनांक 22 मई, 2024 को आयोग कार्यालय में अभिलेख सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया था। उक्त विज्ञप्ति के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों की सन्निरीक्षा के उपरांत निम्नांकित अभ्यर्थियों को मा० आयोग द्वारा उनके नाम के सम्मुख उल्लिखित कारण से अनर्ह घोषित किया गया है :-