Dehradun Uttrakhand City news.com-: आईएमडी ने उत्तराखंड समेत 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया है। मौसम विभाग की मानें तो 26 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इस बीच उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक विक्रम सिंह ने राज्य के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून.बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है येलो अलर्ट में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज से अती तेज दौर होने की संभावना है साथी टिहरी,पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में हल्की वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर के भी येलो अलर्ट जारी किया है तथा राज्य के शेष जनपदों में बहुत हल्की तथा हल्की वर्षा होने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने
कालाढूंगी में 70 लाखामंडल में 36.5 चमोली में 23 चकराता में 23 ऊखीमठ में 17 रामनगर में 16.5 चंबा में 0.5 नैनीताल ज्यूलीकोट में 4.5 मसूरी और परपेंडिकला , चंद्रबदनी ,बसिया और छाना में 4 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा कच्चे असुरक्षित भवनाओं को नुकसान पहुंच सकता है साथ ही कहीं-कहीं बरसाती नालों में अचानक जल वृद्धि हो सकती है जिसको लेकर के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश होगी।