उत्तराखंड सिटी news.com. Uttrakhand City news.com
कार्यालयः जिलाधिकारी, हरिद्वार।
आदेश संख्या-
/ शिविर / 93
/ कांवड मेला-2024/2024-25
दिनांकः 23 जुलाई 2024
कार्यालय आदेश
जनपद हरिद्वार में श्रवण कांवड़ मेला-2024 की अवधि दिनांक 22 जुलाई से 02 अगस्त 2024 तक संचालित है। वर्तमान में जनपद में श्रवण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द / डायवर्ट किया जाना है। कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द / डायवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि में जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा-01 से कक्षा-12 तक के विद्यालयों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में
दिनांक 27 जुलाई 2024 से दिनांक 02 अगस्त तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
بلا (धीराज सिंह गर्ज्याल)
जिला मजिस्ट्रेट,
पृ०सं०ःशिविर / 2369-79 2024-25 दिनांकः तदैव।
हरिद्वार।
प्रतिलिपि निम्नांकित की सेवा में सूचनार्थ एवं उक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
01- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार।
02- मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार।
03- अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व/प्रशासन), हरिद्वार।
04- नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार।
05- संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की।
06- समस्त उप जिलाधिकारी जनपद हरिद्वार।
07- मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार।
08- जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरिद्वार।
09- जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, हरिद्वार को इस निर्देश के साथ कि विद्यालयों को अपने स्तर से सूचित करवाना सुनिश्चित करें।
10- प्रबन्धक / प्रधानाचार्य, समस्त सरकारी/ गैर-सरकारी विद्यालय, जनपद हरिद्वार।
11- जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार को इस निर्देश के साथ कि उक्त सूचना को जनहित में समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करें। 12- कार्यालय पत्रावली।
T जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार