उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक व आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.बच्चों के स्कूलों में छुट्टी।।।

उत्तराखंड सिटी news.com. Uttrakhand City news.com

कार्यालयः जिलाधिकारी, हरिद्वार।

आदेश संख्या-

/ शिविर / 93

/ कांवड मेला-2024/2024-25

दिनांकः 23 जुलाई 2024

कार्यालय आदेश

जनपद हरिद्वार में श्रवण कांवड़ मेला-2024 की अवधि दिनांक 22 जुलाई से 02 अगस्त 2024 तक संचालित है। वर्तमान में जनपद में श्रवण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द / डायवर्ट किया जाना है। कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द / डायवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि में जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा-01 से कक्षा-12 तक के विद्यालयों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास आया बड़ा गवन मामला. दंपति ने ठग लिए करोड़ों रुपए ।

दिनांक 27 जुलाई 2024 से दिनांक 02 अगस्त तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

بلا (धीराज सिंह गर्ज्याल)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) राज्य में फिल्म-निर्माण के लिए अनुकूल महौल.सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने कहीं बात ।।

जिला मजिस्ट्रेट,

पृ०सं०ःशिविर / 2369-79 2024-25 दिनांकः तदैव।

हरिद्वार।

प्रतिलिपि निम्नांकित की सेवा में सूचनार्थ एवं उक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

01- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार।

02- मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार।

03- अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व/प्रशासन), हरिद्वार।

04- नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार।

05- संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की।

06- समस्त उप जिलाधिकारी जनपद हरिद्वार।

07- मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी।।

08- जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरिद्वार।

09- जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, हरिद्वार को इस निर्देश के साथ कि विद्यालयों को अपने स्तर से सूचित करवाना सुनिश्चित करें।

10- प्रबन्धक / प्रधानाचार्य, समस्त सरकारी/ गैर-सरकारी विद्यालय, जनपद हरिद्वार।

11- जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार को इस निर्देश के साथ कि उक्त सूचना को जनहित में समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करें। 12- कार्यालय पत्रावली।

T जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार

Ad
To Top