: आदेश ::
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक-22.07.2024 को अपराह्न 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 जुलाई, 2024 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा. कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जनपद चम्पावत के तहसील
टनकपुर
पूर्णागिरी (टनकपुर) के मैदानी क्षेत्रों एवं बनबसा में दिनांक 23 जुलाई, 2024 (मंगलवार) को समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित
करवायेंगे।
दिनांक 22 जुलाई, 2024
(हेमन्त कुमार वर्मा) प्र. जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत ।
कार्यालय-जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत ।
पत्रांक-
371/xiii-आ.प्र. प्राधि. / Alert/2024-25
दिनांक-22 जुलाई, 2024
प्रतिलिपि-
निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
- उप जिला मजिस्ट्रेट, चम्पावत / लोहाघाट/पाटी/पूर्णागिरि (टनकपुर)।
. मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत। 2
- जिला शिक्षा अधिकारी, बेसिक / माध्यमिक, जनपद चम्पावत।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत ।
- जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।
प्र. जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत।