Haldwani-: Uttrakhand City news.com एडवर्ड जिम कार्बेट के 149 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम पर कार्बेट टाइगर सहित जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए सीटीआर के अन्तर्गत धनगढ़ी गेट, जिम कार्बेट संग्रहालय,
कालाढूंगी एवं कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में एडवर्ड जिम कार्बेट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। धनगढी गेट पर स्थित शहीद स्मारक पर अंद्धाजली दी गयी तथा विद्यालयी छात्र-छात्राओं का कार्बेट इन्टरप्रिटेशन सेन्टर में शैक्षिक भ्रमण, वन एवं वन्यजीव संरक्षण, जिम कार्बेट द्वारा लिखी गयी छः पुस्तको के बारे में तथा सर्पदंश एवं लिविंग विद द टाइगर्स के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। राजकीय इण्टर
कालेज की छात्राओं कु० ममता भारती, कु० इच्छा आर्या तथा कु० ज्योति आर्या ने जिम कार्बेट के जन्म अवसर पर कार्बेट नेशनल पार्क, कार्बेट के जंगलों पर गीत के माध्यम से जिम कार्बेट एवं के बारे में बताया।
कालाढूंगी स्थित जिम कार्बेट म्यूजियम पर माल्यार्पण के उपरान्त मा० विधायक श्री बंशीधर भगत जी की उपस्थिति में कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर एवं कार्बेट ग्राम विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालयी छात्र-छात्राओं हेतु जिम कार्बेट के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म “कार्बेट लीगेसी” का प्रर्दशन किया गया तथा उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित अधिकारियों तथा कार्बेट ग्राम विकास समिति द्वारा वन एवं वन्यजीव संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किये गये।
कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में माल्यार्पण के उपरान्त वन दरोगा प्रशिक्षुओं के मध्य “बाघ संरक्षण तथा आर्थिक विकास में संतुलन क्या हम सतत सह-अस्तित्व प्राप्त कर सकते हैं” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता / चर्चा की गयी। इस प्रतियोगिता में श्री ऋषभ कुमार, प्रथम, श्री जितेन्द्र सिंह, द्वितीय तथा श्री अभिषेक सजवाण, श्री भुवन चन्द्र, श्री महेन्द्र सिंह, श्री पंकज सिंह, श्री प्रवीण असवाल, श्री ऋषभ चन्द्र रमौला, श्री शूरवीर सिंह चौहान व श्री सुमित राणा प्रशिक्षु वन दरोगाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मा० विधायक श्री बंशीधर भगत, श्री दिगंध नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री आकाश गंगवार, प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा, श्री अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्रीमती किरन शाह, उप प्रभागीय वनाधिकरी, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, श्री मयंक तिवारी, सदस्य वन्यजीव बोर्ड, उत्तराखण्ड, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक द्वारा नामित प्रतिनिधि ए०जे० अन्सारी, ई०डी०सी० अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह छिम्वाल, श्री संजय छिम्वाल, श्री राजकुमार पाण्डे, श्री मोहन पाण्डे, श्री इन्दर सिंह बिष्ट, श्री उमेश आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, श्री मुकेश जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, श्री ललित मोहन आर्या, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, श्री इन्दर सिंह बिष्ट, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, श्री धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, श्री हरीश चन्द्र सुन्दरियाल, श्री महेश चन्द्र जोशी, वन दरोगा, श्री पूरन सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, श्री संतोष सिंह बिष्ट, वन आरक्षी एवं अन्य सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।