अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम घोषित. ऐसे करें आवेदन ।।

Uttrakhand city news.com
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) – उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET)- 2024 की अधिसूचना को जारी कर दी गई है। पात्र उम्मीदवार उत्तराखंड TET 2024 के लिए ukutet.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में इस दिन से होगी सेना भर्ती.यह युवा ले सकते हैं भाग.देखें पूरी अपडेट।।


यूटीईटी-। के लिए योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड / डी.एड./ बीटीसी) है।
यूटीईटी-॥ के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण और शिक्षा में डिग्री (बी.एड./ बी.एल.एड/ एलटी/ बीएबीएड/ बी.एससी. बी.एड/ बी.कॉम. बी.एड.) है। आयु सीमा : 20-28 वर्ष

आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य / ओबीसी यूटीईटी- । या यूटीईटी-II: रु. 600/- दोनों: रु. 1000/-जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी यूटीईटी-। या यूटीईटी-।।: रु. 300/- दोनों: रु. 500/-
आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UTET 2024 में आवेदन करने के लिए UTET की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि – 23 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि -17 अगस्त 2024 ।।

Ad
To Top