उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग (हल्द्वानी) चार कॉलोनी के हुए ध्वस्तीकारण के आदेश।।

हल्द्वानी। कॉलोनियों के विस्तारीकरण पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सख्त हो चला है। प्राधिकरण ने हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की ऐसी चार कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इनके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कॉलोनियों के विस्तारीकरण पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सख्त हो चला है। प्राधिकरण ने हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की ऐसी चार कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इनके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिसके ध्वस्तीकरण के आदेश आज दिया गए हैं, वे है देवलातल्ला पजाया तहसील हल्द्वानी
गौजाजाली विचली, तहसील हल्द्वानी
कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला, तहसील- हल्द्वानी
कमुलवागांजा नरसिंह तल्ला, तहसील- हल्द्वानी
खाता खतौनी एवं खसरा नं०
खाता संख्या- 00044, खसरा संख्या- खसरा नं० 178 मि० रकबा 0.1690 हे०, 179 मि0 रकबा 0.1000 हे0 180 मि0 2.7120 हे0 एवं 182 मि0 0.1260 हे० भूमि
खतौनी संख्या – 00475 के खसरा नं०- गाटा संख्या- 372 मि0 रकबा 0.033 0, 0.069 है0 एवं गाटा संख्या- 402 मि0 रकबा 0.07 है0 0 अंसारी 166 है0 कुल रकबा 0.338 है0
खाता संख्या- 114 के खसरा नं0- 03 मि0 रकबा 0.6520 है0 145 मि०- रकबा – 0.5690, 148 मि० रकबा 0.0450 है0 148 मि0 रकबा- 0.1420, 149 मि0 रकबा 0.0250, 150 मि0 रकबा 0.4360, 151 मि रकबा 0.0320 है0 152मि0 रकबा 0. 7740 है0 153मि0 रकबा 0.0510, 154 मि. रकबा 0.6160, 155 मि0 रकबा 00510 है0 156मि0 रकबा – 1. 1570 है0 157मि0 रकबा 0.05400, 158 मि0 रकबा 1.0110 है0 159मि0 रकबा 0.04400, 160मि0 रकबा – 1. 0490 है0 161 मि0 रकबा 0.0570है0, 162 मि0 रकबा 0.0700 है0 203मि0 रकबा 0.2780 है0, 205मि0 रकबा 0. 0630 है0 206 मि0 रकबा 0.6640 है०. 219 मि0 रकबा 0.0790 है0 कुल रकबा- 79190 है।
बिना अपेक्षित स्वीकृति के लगभग 33.00 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का कार्य

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा के रिक्त पदों पर जारी की नई अपडेट ।।

अवैध विकासकर्ता

श्री हरगोविन्द सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह आदि

मो० फैसल अंसारी पुत्र श्री जलील अंसारी एवं श्री सलमान पुत्र श्री आई०ई०

श्री कीर्ति शरण अग्रवाल पुत्र श्री प्रदीप कुमार
श्री धवल सिंह, अतुल शर्मा एवं श्री मोहन सिंह आदि।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने पारित आदेश के अनुसार देवलातल्ला पाॅजाया में हर गोविंद सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, गौजाजाली बिचली में मो. फैजल अंसारी पुत्र जलील अंसारी, सलमान पुत्र आईए अंसारी, कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में कीर्ति शरण अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल व कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में धवल सिंह, अतुल शर्मा, मोहन सिंह आदि द्वारा अवैध रूप से काॅलोनियां विकसित की जा रही थी। इन कॉलोनियों में निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। यह मामला संज्ञान में आने के बाद इनके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बिना अनुमति इस तरह के निर्माण कार्य न करने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने किया ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम को वचुअर्ली संबोधित ।।

To Top