उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.तीन ट्रैक्टर.ट्रालियों सहित सीज.तस्करो में हड़कंप ।।

उत्तराखंड पुलिस ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए खनन तस्करी में लिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया गया है पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (देहरादून) 21 जनवरी तक फिर झमाझम बरसात की अपडेट, बरसात के साथ ठंड ।।

बुधवार को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या 1- AGQ 4730 (ट्रैक्टर ट्राली), के अलावा UP 20V 6088 (ट्रैक्टर ट्राली), तथा- UP 20BQ 8814 (ट्रैक्टर ट्राली) में अवैध खनन होने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया जबकि इस कार्य में लगे खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस ने अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कोटद्वार को प्रेषित की है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन/तस्करी करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रघुमन नेगी.मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिहं. चरण पंवार. आरक्षी गौरव यादव सहित कई पुलिसकर्मी थे।। कोटद्वार न्यूज़

Ad
To Top