देहरादून-: मंगलवार को राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करके राज्य के हरिद्वार. उधमसिंह नगर. देहरादून .तथा पौड़ी जनपदों के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने यूटेक में 9 मिलीमीटर कीर्ति नगर में 6. 5 शामा में 6.5 भरसर में 05 तथा यमकेश्वर में 4 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
मौसम विभाग ने 10 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी कर मंगलवार को उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी. देहरादून .पौड़ी. पिथौरागढ़ .बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं पाला गिरने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में 10 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।