उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) अभी बरसा और बर्फबारी नहीं हुई है थमी,मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए जारी किया तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान, जाने राज्य का मौसम।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बेल बाबा स्थित वाहन फिटनेस सेंटर पर आयुक्त का छापा. कल की घटना के बाद एक्शन में आयुक्त।।


इसके अलावा मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के मैदानी क्षेत्र विशेष कर हरिद्वार ,उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में सुबह और रात्रि के समय उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी .देहरादून.पौड़ी गढ़वाल .पिथौरागढ़. बागेश्वर .अल्मोड़ा. चंपावत. तथा नैनीताल जनपदों में बुधवार को कुछ स्थानों में पाला पड़ने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।

To Top