अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार घटना ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित एक दुकान की बताई जाती है जहां पर एक युवक ने दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने जब घटनास्थल पर जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान सौरभ खट्टर पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप खट्टर निवासी रेलवे रोड ऋषिकेश देहरादून उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई.बताया जाता है कि दुकान स्वामी ने रेलवे रोड स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में दुकान का शटर गिराकर अंदर ही फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक के शव का मौके पर ही पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन के लिए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या संबंधी कारणों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । ऋषिकेश न्यूज़