उत्तराखण्ड

दु खद(उत्तराखंड)दो परिवारों के दो आसियाने जलकर हुए राख,बड़ा हादसा टला।।

सुबह तड़के हुए एक अग्निकांड में दो परिवारों के घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तब तक दोनों के आशियाने आग की भेंट चढ़ चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) युवा तस्करों ने एक दर्जन बाइकों पर किया हाथ साफ, गिरफ्तार


शनिवार को प्रातः 04:30: बजे तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरगा के पूर्ति नामें तोक मे प्यार सिंह व सुनीन सिंह पुत्र श्री सैदर सिंह के दो मंजिला आवासीय भवन में आग लगने से भवन जलकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, उक्त अग्निकाण्ड से प्रभावित परिवार के घरेलू सामान बर्तन, विस्तर, ओढ़ने, पहने के कपड़े आदि सामान जलकर नष्ट होने की सूचना प्राप्त हुई हैं। ग्रामीणों की मदद से प्रातः 08:00 बजे पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया। अन्य कोई जनहानि-पशुहानि नहीं हुई है। राजस्व उप निरीक्षक मौके पर गये है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक अपने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है । उत्तरकाशी न्यूज़

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) चार दिन बाद खुला आदि कैलाश मार्ग, लेकिन बना है संवेदनशील क्षेत्र ।।

Ad
To Top