उत्तराखंड के बॉबी सिंह धामी (Bobby Singh Dhami) का आज भारतीय हॉकी टीम में चयन हो गया है जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम कत्यानी निवासी श्याम सिंह धामी के पुत्र बॉबी धामी महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र रहे है बॉबी धामी का भारतीय सीनियर हॉकी टीम में चयन होने पर ,उनके प्रशिक्षक रहे श्री सुरेश बौंठियाल ईनाम पंकज रावत.-राजेश ममगाईं, प्रधानाचार्य,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज,देहरादून ने शुभकामनाएं दी है।
बाबी सिंह धामी ने टनकपुर में अपने मामा एवं हॉकी कोच प्रकाश सिंह के साथ रहते हुए टनकपुर स्टेडियम में हॉकी की बारीकियां सीखीं।बॉबी बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रहे हैं।