उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग में बड़ा हादसा हुआ। रविवार सुबह दिल्ली नंबर की ऑल्टो कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हुई। घटना स्थल पर पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम पहुंची। शव नदी से निकाल लिए गए।
बता दे की बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग में तुपेड के पास 300 मीटर खाई में ऑल्टो कार के गिरने से चार की मौत होने की सूचना सामने आई है। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। फायर टीम को सूचना मिलने पर टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। सभी शवो को खाई से बाहर निकाल लिया है। फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच चुकी है। शवो का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
चिड़ंग गडेरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है.
दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं। बागेश्वर न्यूज़