उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)नगर निकाय में बोर्ड कार्यकाल समाप्त.अब इन अधिकारियों को प्रशासक किया गया नियुक्त।।

कई निकाय में कार्यकाल खत्म होने के बाद उन निकाओं में प्रशासक की नियुक्ति हो गई है उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जनपद की ऐसी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों, जिनके बोर्ड का कार्यकाल 01 दिसम्बर 2023 को समाप्त होने के उपरांत उ०प्र० नगर पालिका अधिनियम 1916 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा-प्रवृत्त एवं यथा संशोधित) की धारा 10क की उपधारा (4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 02 दिसम्बर 2023 से अग्रिम आदेशो तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित नगर निगम, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों हेतु जिलाधिकारी जनपद ऊधम सिंह नगर को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि नगर निगम रूद्रपुर एवं काशीपुर के प्रशासक का कार्यभार 02 दिसम्बर 2023 की पूर्वान्ह में उनके द्वारा स्वंय ग्रहण कर लिया गया है।
जबकि जिलाधिकारी ने उ०प्र० नगर पालिका अधिनियम 1916 (उत्तराखण्ड राज्य में यथा-प्रवृत्त एवं यथा संशोधित) की धारा 10क की उपधारा (4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 02 दिसम्बर 2023 से अग्रिम आदेशों तक जनपद के तहसील जसपुर क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषद जसपुर एवं नगर पंचायत महुआडाबरा हेतु उप जिला मजिस्टेªट जसपुर, तहसील काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज हेतु उप जिला मजिस्टेªट काशीपुर, तहसील बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत सुल्तानपुर व केलाखेड़ा हेतु उप जिला मजिस्टेªट बाजपुर, तहसील गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषद गदरपुर एवं नगर पंचायत निदेशपुर हेतु उप जिला मजिस्टेªट गदरपुर व नगर पंचायत गुलरभोज हेतु डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट डॉ0 अमृता शर्मा, तहसील किच्छा क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषद किच्छा हेतु उप जिला मजिस्टेªट किच्छा, तहसील सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषद सितारगंज, नगर पंचायत शक्तिगढ़ व नानकमत्ता हेतु उप जिला मजिस्टेªट सितारगंज एवं तहसील खटीमा क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषद खटीमा हेतु उप जिला मजिस्टेªट खटीमा को प्रशासक नियुक्त किया है।

To Top