अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) शिक्षिका की स्मृति में जरूरत मंद बच्चों को बांटी परिजनों ने कॉपी किताबें. स्कूल में किया वृक्षारोपण।।

हल्द्वानी-: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछमपुर में कई वर्षों तक सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत रही श्रीमती रेखा जोशी के एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण अकस्मात निधन हो जाने के बाद उनके परिजनों ने एक बड़ी पहल करते हुए उसी स्कूल में


स्वर्गीय रेखा जोशी की स्मृति में बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया।
गुरुवार को रेखा जोशी के निधन होने की बारसी पर उनके पति महेश जोशी एवं उनके पुत्र आदित्य जोशी के द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर में विद्यालय के प्रत्येक कक्षा से दो-दो छात्र/छात्राएं एवं कुल 10 जरूरतमंद बच्चों को प्रत्येक विषय की कॉपियों का तथा स्टेशनरी का वितरित किया गया।
श्री जोशी ने बताया कि उनकी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती रेखा जोशी को बच्चों से बेहद लगाव था वह हमेशा गरीब बच्चों की सहायता करती थी और गरीब बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री के साथ ही गरीब बच्चों को वस्त्रो का भी वितरित किया करती थी उन्होंने बताया कि वह भी प्रत्येक वर्ष अपनी पत्नी की याद में इस विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी एव वस्त्रो का वितरण जरूरतमंद बच्चों को किया करेंगे ताकि वह हमेशा हमेशा के लिए बच्चों एवं हमारे यादों में बनी रहेगी
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्वर्गीय श्रीमती रेखा जोशी के पति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई तथा आशा व्यक्ति की गई कि बच्चे श्रीमती रेखा जोशी की भावनाओं को ध्यान में रखकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे और उन्हें इस तरह की सहायता भी प्राप्त हो सकेगी जिससे बच्चे शिक्षक कार्य में रुचि ले सकेंगे और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो सकेगी|
प्रधानाचार्य द्वारा यह भी कहा गया कि स्वर्गीय श्रीमती रेखा जोशी बच्चों से बेहद प्यार करती थी तथा समय की बहुत पाबंदी थी हमेशा हर कार्य समय पर पूर्ण कर देती थी उनकी कमी हमेशा विद्यालय द्वारा महसूस की जाएगी|
श्रीमती रेखा जोशी पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य किया करती थी उनकी याद में विद्यालय परिसर में पारिजात के पौधों का भी रोपण किया गया|

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी, प्रधानाध्यापक अब्दुल रहीम, प्रधानाध्यापिका जानकी तिवारी,विद्यालय के शिक्षक त्रिलोक तिवारी ,भागीरथी देवी सेमियाँ, हेमलता तिवारी, सावितेश गुरुरानी, प्रमोद अग्रवाल, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमण्डी के प्रभारी एवं उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल की जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ,आदित्य जोशी फाउंडेशन केयर के निदेशक के साथी विद्यालय में बच्चों केअभिभावक
भी उपस्थित थे |कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता भट्ट द्वारा किया गया|

Ad
To Top