उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित. देखें उत्तराखंड सिटी न्यूज़ पर।।

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित हो गया है। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2023 का परिणाम भी घोषित किया है । शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट पूर्वाह्न 11.30 बजे परीक्षाफल की घोषणा की।

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यूके बोर्ड हाई स्कूल और यूके बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में टॉपर्स के नाम भी जारी करेगा। परिणाम की घोषणा बोर्ड टॉपर्स के नाम, उनके कुल अंक और उनके द्वारा प्राप्त प्रतिशत का खुलासा करेगा।

Results (Year-2024)

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब संसद में उठा हल्द्वानी. रुद्रपुर. टनकपुर. लालकुआं. रामनगर मेट्रो ट्रेन चलाने जाने की मांग ।।

रामनगर..
विद्यालय शिक्षा परिसर उत्तराखंड द्वारा आज हाई स्कूल हुए इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया है बोर्ड के सभापति द्वारा परिषद कार्यालय सभागार में उक्त परीक्षाफल की घोषणा की है.
वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा फल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें जिसमें बालकों का 85.59. बालिकाओं का 92.54 प्रतिशत प्रतिशत परीक्षाफल रहा जीबीएस जीआईसी गंगोली घाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जनता स मणिपुर चक्र रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 में 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 बालिकाओं का रहा इंटरमीडिएट में विवेकानंद इस रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया प्रदेश की श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि एचजीएस एसबीएम इस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 498 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जबकि एपिक जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किया.

To Top