उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)जीवन भक्षक बना रहा था दवाइयां जीवन रक्षक.एसटीएफ की कार्रवाई.फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार।।

हरिद्वार-: थाना गंगनहर क्षेत्र हरिद्वार में उत्तराखंड एसटीएफ और ड्रग कंट्रोलर टीम का एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापा–भारी मात्रा में बनाई जा रही विभिन्न कंपनियों की दवाइयां को किया जब्त।।

विगत कई समय से बिना लाइसेंस बंद फार्मा फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरों से बनाई जा रही थी, जीवन रक्षक दवाइयां ।।

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ ड्रग विभाग द्वारा विगत 5 वर्ष पूर्व भी दर्ज कराया था, दवाइयों में मिलावट करने का मुकदमा।।

मौके पर एसटीएफ एवम ड्रग विभाग द्वारा की जा रही है कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ वह ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम द्वारा माधवपुर रोड सालियर थाना गंगनहर रुड़की में एक बंद पड़ी फार्मा फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां के साथ दवाइयां बनाने के कच्चे माल को जब्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम माधोपुर सालियर क्षेत्र में एक फार्मा कंपनी पैंथर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जो पहले दवाइयां बनाने का काम करती थी जो 2018 से बंद हो रखी है परंतु उसका मालिक शाहरुख खान अभी भी भिन्न-भिन्न मार्केटिंग कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयां को बनाकर पर सीधे बाजार में बेच रहा है, इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम ने ड्रग्स विभाग की एसटीएफ के साथ उक्त बंद पड़ी फैक्ट्री में छापा मारकर मौके से कंपनी के संचालक शाहरुख खान को पड़कर फैक्ट्री से भारी मात्रा में जीवनरक्षण दवाइयां बरामद की गई है। मौके पर की गई कार्रवाई से ज्ञात हुआ कि शाहरुख खान जो की 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है, मौके पर जानकारी हुई कि इस फेक्ट्री के लिए लाइसेंस दो टेक्निकल स्टाफ बतौर केमिस्ट श्री नितिन त्यागी एवं सगरेंद्र कौर की फार्मा डिग्री के आधार पर बिभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां को बनाने का लाइसेंस ड्रग विभाग से प्राप्त किया गया था परंतु अभी तक इस फैक्ट्री में कोई लैब टेक्नीशियन/कैमिस्ट नियुक्त नहीं है फिर भी इस फैक्ट्री में जीवन रक्षक दवाइयां का विनिर्माण हो रहा था,मौके पर फैक्ट्री से PHCL, Elder,केमिस्ट फार्मा स्यूटिकल्स मार्केटिंग कंपनी का लोगों लगाकर diclofenre ,aceeep ,nimesuliede , rannitidine ,Y-Dora, force 1, paracetamol, आदि जीवन रक्षक दवाइयां को बनाया जा रहा था जिन्हें भारी मात्रा में कब्जे में लिया गया मौके पर टीम में यह भी पाया गया है कि फैक्ट्री में बिना केमिस्ट की निगरानी में दिहाड़ी वाले मजदूरों की सहायता से दवाइयां बनाई जा रही थी और यह भी जानकारी मिली की फैक्ट्री मालिक शाहरुख खान के विरुद्ध वर्ष 2019 में भी ड्रग्स विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें मान्य न्यायालय रोशनाबाद से अभियुक्त शाहरुख खान के विरुद्ध वारंट भी जारी किया हुआ है एसटीएफ टीम व ड्रग्स विभाग की टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बेल बाबा स्थित वाहन फिटनेस सेंटर पर आयुक्त का छापा. कल की घटना के बाद एक्शन में आयुक्त।।

गिरफ़्तार अभियुक्त का विवरण–

शाहरुख खान पुत्र श्री आमिर आजम खान
निवासी माधोपुर, सलियार, रुड़की

गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम
1–निरीक्षक यशपाल बिष्ट
2– निरीक्षक श्रीमती अनिता भारती
3– उप निरीक्षक विपिन भावना बहुगुणा
4– उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट
5–उप निरीक्षक देवेंद्र भारती
6–हेड कांस्टेबल संदेश यादव
7–हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार
8–हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र ममगाई
9–कांस्टेबल रवि पंत
10–कांस्टेबल दीपक चंदोला

To Top