उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)STF ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. लालकुआं का तस्कर मंडल भाई सहित गिरफ्तार।।

इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ का धमाका जनपद ऊधमसिंह नगर में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़।। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही।।

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा थाना दिनेशुपर व आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही में फैक्ट्री के अन्दर से भारी मात्रा में नकली शराब , कैमिकल, रॉ मटैरियल व उपकरण बरामद ।।

दिनेशपुर क्षेत्र में चल रही थी पिछले 01 माह से अवैध शराब फैक्ट्री, गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा तैयार नकली शराब को हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था तथा नकली शराब बनाने के लिए कैमिकल व अन्य रॉ मटेरियल को मुरादबाद उ0प्र0 से सप्लाई कर लाया जाता था।

नकली शराब को बनाने वाले मुख्य अभियुक्त विशाल मण्डल के ऊपर पूर्व में उत्तराखण्ड व आबकारी विभाग में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के 'इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मेरे द्वारा इग्स व अवैध/नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर सीओ एसटीएफ श्री आर बी चमोला के निर्देंशन में एसटीएफ की कुमायूँ  टीम द्वारा कल थाना दिनेशपुर  जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों विशाल मण्डल व विकास मण्डल निवासी लालकुआँ को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किये। 
        *एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि हमारी टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना दिनेशपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्य कर रही थी कल टीम को एक गोपनीय सूचना के जरिये उक्त मकान का पता लग गया जिस पर टीम द्वारा तुरन्त थाना दिनेशपुर व आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त मकान को घेरकर रेड की गयी तो मकान के अन्दर 02 व्यक्तियों द्वारा नकली शराब बनायी जा रही थी। जिन्हे तुरन्त मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। और मकान के अन्दर से भारी मात्रा में बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार दोनों युवक किराये पर मकान लेकर पिछले 01 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे थे जो कि एक रिहायशी इलाका था आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही थी। तैयार शराब को हल्दवानी क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण उ0प्र0 से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी। नकली शराब के सरगना विशाल मण्डल के खिलाफ थान काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ व आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं।* फिलहाल टीम द्वारा थाना दिनेशपुर में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
   *एसटीएफ की इस कार्यवाही में मु0 आरक्षी महेन्द्र गिरि व मु0 आरक्षी किशोर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. विशाल मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल, निवासी बुधबाजार लालकुआं हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल। उम्र 38 वर्ष।
  2. विकास मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल, निवासी बुधबाजार लालकुआं हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल। उम्र 31 वर्ष।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किये उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, देख आदेश।।

बरामदगीः-

  1. चार प्लास्टिक के गैलन में 200 लीटर अवैध केमिकल।
  2. 10 गत्ते की पेटियों में कुल 480 पर हुए गुलाब मार्की, वह शराब बनाने के उपकरण
  3. एक वाहन बिना नंबर अल्टो कार वह एक सफेद रंग की स्कूटी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्कूलों में इस समिति के गठन की तैयारी,SCPCR ने दिए निर्देश।।

आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या- /2024,
धारा 60,60(2),60(9),72 आबकारी अधि0

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
1.निरीक्षक एमपी सिंह
2.उ0नि0 के0जी0 मठपाल
3.मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि
5.मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
6.मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
7.मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट
8.मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट
9.आरक्षी मोहित वर्मा
10.आरक्षी गुरवंत सिंह
11.आरक्षी दीपक भट्ट

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) दो दिन राहत के बाद, फिर पांच जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, देखें 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान।।

थाना दिनेशपुर टीमः-

  1. SO श्री नंदन सिंह रावत
  2. उप निरीक्षक नवीन सुयाल
    3.आरक्षी श्यामसुंदर
    4.आरक्षी गोविंद आर्य

आबकारी विभागः-

  1. प्रधान आरक्षी पवन कुमार कंबोज
  2. प्रधान आरक्षी राजीव चंद्र
Ad
To Top