उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) कल्याणी का होगा कल्याण आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर ने नदी में घुसकर दो दिन तक किया 24 रिसर्च स्कॉलर्स के साथ नदी का हेल्थ असेसमेंट।।

नदियों को संरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पर अमल करते हुए यहां अब उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में प्रवाहित होने वाली कल्याणी नदी के कल्याण के लिए हाथ बढ़े हैं अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम उधमसिंह नगर मृदुला सिंह ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

यह भी पढ़ें 👉 

रूड़की के 24 रिसर्च स्कॉलर्स एवं 2 फ्रोफेसर प्रो0 संजीव कुमार प्रजापति एवं प्रो0 सुबोध कुमार शर्मा के साथ दो दिनों तक कल्याणी नदी का हेल्थ असेसमेंट किया गया। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन के दौरान जगतपुरा, रमपुरा, सिडकुल और भूरारानी में सैंपलिंग का कार्य भी किया गया । उन्होंने बताया कि उक्त असेसमेंट के आधार पर एक जल मानक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर कल्याणी नदी के संरक्षण में मदद मिलेगी। रुद्रपुर न्यूज़

To Top