अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून)खुले रहेंगे रेस्टोरेंट और ढाबे,नव वर्ष के जश्न में सैलानियों को सरकार ने दी बड़ी छूट।।

नए साल मे राज्य में रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा रहेंगे 24 घंटे खुल आदेश हुए जारी।
देहरादून इससे बड़ी खबर आ रही है यहां पर नव वर्ष का जश्न मनाने को लेकर के राज्य सरकार ने भी बड़ी छूट प्रदान करते हुए रेस्टोरेंट एवं अन्य खानपान के क्षेत्र को खोलने का निर्णय लिया है राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर)उत्तराखंड और SDRF के हेड कांस्टेबल आशिक अली ने ऐसे बचाया शिव भक्त को गंगा में डूबने से ।।


(रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम, 2017″ के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि को 24×7 की अवधि खुले रखने की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानों में दिन एवं रात्रि दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) 442 स्मार्ट क्लास रूम का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ. इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित।।

वर्तमान में नव वर्ष, 2024 के आगमन-अवसर पर अन्य राज्यों से भारी मात्रा में पर्यटक उत्तराखण्ड राज्य में आ रहे हैं। अतः पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत सभी रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि के मालिकों से अपील है, कि श्रम विभाग के उक्त कानून के अन्तर्गत अपने-अपने रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि को 24×7 की अवधि में खुला रखने का कष्ट करें

To Top