देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां उच्च शिक्षा विभाग में संविदा के आधार पर रिक्तियों को भरने का भी इस कैबिनेट में अनुमोदन किया गया है
(मा० मंत्रिमण्डल द्वारा अनुमोदन के प्रतिबंधाधीन)
विभाग का नाम-उच्च शिक्षा विभाग
विषय- राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के स्वीकृत / रिक्त पदों के सापेक्ष नितान्त अस्थायी व्यवस्थान्तर्गत वर्तमान शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु संविदा शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में।
उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित न हो के दृष्टिगत / छात्रहित में नितान्त अस्थाई व्यवस्थान्तर्गत वर्तमान शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु विभिन्न विषयों (कुल 11 विषय) मे रिक्त चल रहे कुल 25 संविदा शिक्षकों (सहायक प्राध्यापकों) की तैनाती / नियुक्ति राज्य के रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से किये जाने संबंधी प्रस्ताव को मा० मंत्रिमण्डल के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रस्ताव को मा० मंत्रिमण्डल द्वारा अनुमोदित किया गया है।