उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) पहले दो प्रसवों की महिलाओं को मिलेगा यह बड़ा लाभ. सीएम धामी के निर्देश के बाद योजना लागू ।।

देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवजात पुत्रों की माताओं को महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देकर लागू कर दिया है। उक्त निर्णय हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया.

उक्त जानकारी साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल अधिकारिता (डब्ल्यूईसीडी) मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महालक्ष्मी किट, जो पहले केवल बेटियों के जन्म पर दी जाती थी, अब बेटों के जन्म पर भी प्रदान की जाएगी (पहले दो प्रसवों के लिए) ). नतीजतन, महालक्ष्मी किट अब बेटियों और बेटों दोनों के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले बताया था कि विभाग जल्द ही बेटों के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराएगा और विभाग इस लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रहा है, जैसा कि जारी शासनादेश से पता चलता है।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड )यहां ट्रक खाई में गिरा.एक की मौत ।।

आर्य ने आगे कहा कि बेटों के जन्म पर भी उक्त लाभ देने का लगातार अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि इसे संबोधित करने के लिए, सरकार ने अब नवजात शिशु के लिंग की परवाह किए बिना पहले दो प्रसवों के लिए महालक्ष्मी किट का प्रावधान अनिवार्य कर दिया है ।।

To Top