उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) नए शैक्षिक सत्र में निशुल्क पुस्तकों के लिए जारी हुआ यह आदेश।।

देहरादून-: शासन ने निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में समस्त छात्र-छात्राओं को वितरित कराये जाने को लेकर नया आदेश जारी किया है।
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड को आदेश जारी करते हुए कहा कि नए शैक्षिक सत्र में राजकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से 12 तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों के मुद्रण एवं आपूर्ति का कार्य चल रहा है तथा ग्रीष्मावकाश से पूर्व समस्त जनपद मुख्यालयों व भण्डार कक्षों में पाठ्य पुस्तकों को पहुंचा दिया जाएगा विद्यालयों में 26 मई से माह जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा तथा ग्रीष्मावकाश के दौरान भी विद्यालयों में समस्त छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करायी जानी है।
श्री तिवारी ने जनपद के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रहित के दृष्टिगत ग्रीष्मावकाश के दौरान माह जून में अपने अधीनस्थ समस्त विद्यालयों में उनकी मांग के अनुरूप कक्षा 01 से कक्षा 12 तक की पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करायें तथा अपने स्तर से व्यवस्था कराते हुए ग्रीष्मावकाश के दौरान ही समस्त छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें वितरित कराना सुनिश्चित करें।

To Top