पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर कोपा सम्होता स्टेशन पर दिये गये ठहराव समय में संशोधन निम्नवत किया गया है।
फलस्वरूप काठगोदाम से 28 जनवरी,2024 से प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार कोपा सम्होता स्टेशन पर 16.33 बजे पहुंचकर 16.35 बजे प्रस्थान करेगी
