देहरादून से दुखद खबर सामने आ रही है यहां देर रात्रि में मालसी डीयर पार्क पुलिया के डिवाइडर से टकराकर एक स्कूटी सबार की हादसे में दुखद मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि इस दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति सड़क से नीचे खाई में गिर गया था। उक्त सूचना पर थाना पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची तथा सर्च अभियान चलाते हुए उक्त व्यक्ति को मौके से 50 मीटर नीचे खाई से बाहर निकाला तथा 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया । मृतक व्यक्ति की पहचान रपतेन दर्जी पुत्र सोनम पलजोर निवासी मडूवाला थाना प्रेम नगर उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई, घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति मसूरी घूमने गया था, तथा वापसी में मालसी डियर पार्क पुलिया के पास डिवाइडर से टकराकर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे उक्त व्यक्ति नीचे खाई में जा गिरा। प्रथम दृष्टिया खाई में गिरने के कारण सर पर आयी चोट से मृत्यु होना पाया गया । दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।