रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के फुलेरा-मदार खण्ड पर ऑटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।
- काठगोदाम से 02 मार्च,2024 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- जैसलमेर से 03 मार्च,2024 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी ।