उत्तर प्रदेश

Railway breaking (Uttrakhand) कोटद्वार आनंद विहार टर्मिनस. एक्सप्रेस ट्रेन का कल होगा शुभारंभ.यह मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, देखें ट्रेन टाइम टेबल।।

रेल मंत्री,भारत सरकार, श्री अश्वनी वैष्णव जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 28.10.2023 को कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के लिए अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वर्चुअली उद्घाटन किया जायेगा I
मुरादाबाद मण्डल के कोटद्वार रेलवे स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए दिनांक 28.10.2023 को सांय 17:00 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनस के लिए उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04396 का उद्घाटन किया जायेगा I
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअली झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे I इस सुअवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के साथ मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुचेंगे I
गाड़ी के उद्घाटन के सुअवसर पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर माननीय ऋतू खंडूरी भूषण / विधानसभा अध्यक्ष /उत्तराखंड , अनिल बलूनी जी / सांसद /राज्यसभा , तीरथ सिंह रावत जी / सांसद / लोकसभा , श्रीमती हेमलता नेगी जी / महापौर / कोटद्वार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे I

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किये उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, देख आदेश।।


उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए माननीय मुख्यमंत्री / उत्तराखंड सरकार/आदरणीय श्री पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शामिल I
उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04396 का निम्न प्रकार संचालन किया जायेगा –

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी की सख्ती का असर 307 सड़के खुली, कल अहम बैठक।।

गाड़ी संख्या 04396 कोटद्वार – आनंद विहार टर्मिनस उद्घाटन स्पेशल

Ad
To Top