उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) उत्तराखंड से जयपुर तक स्पेशल ट्रेन का संचालन. NER चलाएगा तीन दिन सप्ताह में ट्रेन ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब उत्तराखंड से एक और जयपुर तक ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है जयपुर से सटे खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर टनकपुर से इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा करीब डेढ़ साल से चल रहा खातीपुरा स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने का काम पूरा हो गया। यूं तो जयपुर शहर में गांधीनगर, जगतपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर, ढेहर का बालाजी जैसी कई उपनगरीय स्टेशन हैं, लेकिन खातीपुरा पहला टर्मिनल स्टेशन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से तीन दिन तक ट्रेन का संचालन सप्ताह में किया जाएगा

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, ने ट्रेन की घोषणा करते हुए कहा कि 05097/05098 टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी टनकपुर से 08 से 24 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा खातीपुरा से 09 से 25 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 08 फेरों के लिये चलायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां सड़क सुधारीकरण. स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रासिंग, डिवाईडर बनाने की प्रक्रिया शुरू ।।

05097 टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 08 से 24 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, खैरथल से 07.32 बजे, अलवर से 07.55 बजे, राजगढ़ से 08.26 बजे, बांदीकुई से 09.02 बजे तथा दौसा से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा 10.20 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रेता से भरे 6 डंपर सीज ।।

वापसी यात्रा में 05098 खातीपुरा-टनकपुर विषेष गाड़ी 09 से 25 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खातीपुरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर दौसा से 19.02 बजे, बांदीकुई से 19.26 बजे, राजगढ़ से 19.48 बजे, अलवर से 20.20 बजे, खैरथल से 20.42 बजे, रेवाडी से 21.50 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं. 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर से 09.35 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने पुराने दिनों की ताजा की यादें.काफिला रोक कर परिचित दुकानदारों से की मुलाकात ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top