उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)अब शताब्दी सहित यह ट्रेन रुकेगी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर. हो अपडेट।।

: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर ठहराव इज्जतनगर मंडल के बिलासपुर रोड स्टेशन पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

  • काठगोदाम से 06 मार्च, 2024 से चलने वाली 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 16.55 बजे पहुंचकर 16.57 बजे प्रस्थान करेगी।
  • नई दिल्ली से 07 मार्च, 2024 से चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 09.48 बजे पहुंचकर 09.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  • देहरादून से 06 मार्च, 2024 से चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 21.33 बजे पहुंचकर 21.35 बजे प्रस्थान करेगी।
  • काठगोदाम से 08 मार्च, 2024 से चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 06.58 बजे पहुंचकर 07.00 बजे प्रस्थान करेगी।
Ad
To Top