गोरखपुर,-: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09111/09112 बड़ोदरा-गोरखपुर-बड़ोदरा होली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन बड़ोदरा से 18 मार्च,2024 दिन सोमवार को तथा गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 दिन बुधवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
09111 बड़ोदरा-गोरखपुर होली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 18 मार्च, 2024 दिन सोमवार को बड़ोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा 20.10 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, सवाई माधोपुर से 03.20 बजे, गंगापुर सिटी से 04.15 बजे, भरतपुर से 06.10 बजे, आगरा फोर्ट से 07.50 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, शिकोहाबाद से 10.02 बजे, मैनपुरी जं. 11.05 बजे, फर्रूखाबाद से 12.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.20 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे, गोण्डा से 20.40 बजे तथा बस्ती से 22.10 बजे छूटकर गोरखपुर 23.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09112 गोरखपुर-बड़ोहरा होली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 20 मार्च, 2024 दिन बुधवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.07 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.00 बजे, लखनऊ से 10.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, फर्रूखाबाद से 15.10 बजे, मैनपुरी जं. 16.37 बजे, शिकोहाबाद से 17.49 बजे, टुण्डला से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 20.10 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 22.33 बजे, सवाई माधोपुर से 23.08 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, रतलाम से 04.25 बजे तथा गोधरा से 07.17 बजे छूटकर वड़ोदरा से 08.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी का 02, जनरेटर सह लगेज यान के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।
: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा होली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन वड़ोदरा से 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को तथा मऊ से 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
09195 बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को बड़ोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान गोधरा 20.00 बजे, दाहोद से 20.52 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.40 बजे, बयाना से 05.02 बजे, आगरा फोर्ट से 07.05 बजे, टुण्डला से 08.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.42 बजे, लखनऊ से 13.20 बजे, सुल्तानपुर से 15.35 बजे तथा वाराणसी से 19.05 बजे छूटकर मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09196 मऊ-बड़ोहरा होली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को मऊ से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से 01.10 बजे, सुल्तानपुर से 03.20 बजे, लखनऊ से 05.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 07.10 बजे, टुण्डला से 10.45 बजे, आगरा फोर्ट से 11.25 बजे, बयाना से 12.30 बजे, कोटा से 15.35 बजे, रतलाम से 19.50 बजे, दाहोद से 21.13 बजे तथा गोधरा से 23.10 बजे छूटकर तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी का 02, जनरेटर सह लगेज यान के 01 तथा
एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।
: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09061/09062 वलसाड-बरौनी-वलसाड होली विशेष गाड़ी का संचलन बलसाड से 19 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को तथा बरौनी से 21 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
09061 वलसाड-बरौनी होली विशेष गाड़ी 19 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को वलसाड से 02.15 बजे प्रस्थान कर सूरत से 04.15 बजे, बड़ोदरा 05.55 बजे, रतलाम से 09.50 बजे, कोटा से 13.45 बजे, सवाई माधोपुर से 15.00 बजे, गंगापुर सिटी से 15.57 बजे, भरतपुर से 18.05 बजे, मथुरा से 20.10, कासगंज से 22.00 बजे, फर्रूखाबाद से 23.35 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 03.10 बजे, लखनऊ से 04.30 बजे, सुल्तानपुर से 06.35 बजे, जौनपुर सिटी से 07.40 बजे, वाराणसी से 10.10 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से 11.30 बजे, बक्सर से 12.52 बजे, दानापुर से 14.12 बजे, पाटलीपुत्र से 14.40 बजे तथा हाजीपुर से से 15.20 बजे छूटकर बरौनी 18.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09062 बरौनी-वलसाड होली विशेष गाड़ी 21 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को बरौनी से 12.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 14.20 बजे, पाटलीपुत्र से 15.10 बजे, दानापुर से 15.30 बजे, आरा से 15.57 बजे, बक्सर से 16.57 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से 18.45 बजे, वाराणसी से 20.05 बजे, जौनपुर सिटी से 22.25 बजे, सुल्तानपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.10 बजे, फर्रूखाबाद से 05.40 बजे, कासगंज से 07.20 बजे, मथुरा से 09.10 बजे, भरतपुर से 11.10 बजे, गंगापुर सिटी से 13.07 बजे, सवाई माधोपुर से 14.15 बजे, कोटा से 15.35 बजे, रतलाम से 19.35 बजे तथा बड़ोदरा से 23.42 बजे तथा तीसरे दिन सूरत से 02.32 बजे छूटकर वलसाड से 03.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. का 02, साधारण द्वितीय श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोचों सहित 23 कोच लगाये जायेंगे।
: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05537/05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा होली विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 16 से 30 मार्च, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा दौराई से 17 से 31 मार्च, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तीन फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05537 दरभंगा-दौराई होली विशेष गाड़ी 16 से 30 मार्च, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 14.25 बजे, बैरगनिया से 14.53 बजे, रक्सौल से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 21.02 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.25 बजे, बस्ती से 23.54 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.50 बजे, सीतापुर से 04.58 बजे, शाहजहाॅपुर से 07.14 बजे, बदायूॅ से 09.45 बजे, कासगंज से 11.40 बजे, हाथरस सिटी से 13.04 बजे, मथुरा जं. से 14.15 बजे, भरतपुर से 15.15 बजे, बांदीकुई से 17.57 बजे, जयपुर से 19.30 बजे, किशनगढ़ से 20.52 बजे तथा अजमेर से 22.10 बजे छूटकर दौरई 22.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05538 दौराई-दरभंगा होली विशेष गाड़ी 17 से 31 मार्च, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा दौराई से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अजमेर से 00.25 बजे, किशनगढ़ से 00.55 बजे, जयपुर से 02.40 बजे, बांदीकुई से 04.07 बजे, भरतपुर से 05.12 बजे, मथुरा जं. से 06.55 बजे, हाथरस सिटी से 07.42 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदाॅयू से 10.53 बजे, शाहजहाॅपुर से 13.17 बजे, सीतापुर से 16.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.40 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.20 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 02.05 बजे, रक्सौल से 02.50 बजे, बैरगनिया से 03.39 बजे तथा सीतामढ़ी से 04.30 बजे छूटकर दरभंगा 06.50 बजे पहुंचेगी
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग होली विशेष गाड़ी का संचलन दुर्ग से 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को तथा छपरा से 26 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
08795 दुर्ग-छपरा होली विषेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को दुर्ग से 22.20 बजे प्रस्थान कर रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उस्लापुर से 01.25 बजे, पेन्ड्रा रोड से 02.43 बजे, अनूपपुर 03.25 बजे, शहडोल से 04.08 बजे, उमरिया से 05.06 बजे, कटनी से 07.10 बजे, सतना से 08.25 बजे, मानिकपुर से 10.25 बजे, शंकरगढ़ से 10.47 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे तथा बनारस से 13.50 बजे छूटकर छपरा 18.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 08796 छपरा-दुर्ग होली विषेष गाड़ी 26 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 21.40 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से 00.35 बजे, शंकरगढ़ से 01.17 बजे, मानिकपुर से 02.45 बजे, सतना से 03.55 बजे, कटनी से 05.40 बजे, उमरिया से 07.41 बजे, शहडोल से 08.45 बजे, अनूपपुर से 09.25 बजे, पेन्ड्रा रोड से 10.07 बजे, उस्लापुर से 13.00 बजे, भाटापारा से 13.48 बजे तथा रायपुर से 15.05 बजे छूटकर दुर्ग 16.00 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
रेल प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौंहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09525/09526 हापा-नाहरलागुन-हापा होली विशेष गाड़ी का संचलन 20 मार्च, 2024 को हापा से एवं 23 मार्च, 2024 को नाहरलगुन से 01 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
फलस्वरूप 09525 हापा-नाहरलागुन होली विशेष गाड़ी 20 मार्च, 2024 को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान कर राजकोट से 02.11 बजे, वांकानेर से 03.01 बजे, सुरेन्द्रनगर से 04.10 बजे, अहमदाबाद से 06.40 बजे, नडियाद से 07.55 बजे, आनन्द से 08.12 बजे, छायापुरी से 09.10 बजे, गोधरा से 10.35 बजे, रतलाम से 13.05 बजे, नागदा से 13.55 बजे, उज्जैन से 15.10 बजे, मक्सी से 16.42 बजे, शाजापुर से 17.07 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 18.22 बजे, रूठियाई से 19.17 बजे, गुना से 20.10 बजे, शिवपुरी से 22.20 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर से 01.10 बजे, इटावा से 03.40 बजे, गोविन्द पुरी से 05.30 बजे, प्रयागराज जं. 08.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.40 बजे, बनारस से 10.55 बजे, वाराणसी से 11.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.45 बजे, बलिया से 13.55 बजे, छपरा से 15.45 बजे, हाजीपुर से 17.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 18.00 बजे, बरौनी से 19.30 बजे, बेगूसराय से 19.55 बजे, खगड़िया से 20.47 बजे, नौगछिया से 21.47 बजे, कटिहार से 23.15 बजे, तीसरे दिन बारसोई से 00.10 बजे, किशनगंज से 01.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.35 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, कोकराझार से 06.32 बजे, न्यू बोगाईगांव से 07.35 बजे, बारपेटा रोड से 08.17 बजे, रंगिया से 10.25 बजे, उदालगुड़ी से 11.35 बजे, न्यू मिसामारी से 12.32 बजे, रंगापारा नार्थ से 12.55 बजे तथा हारमती से 15.00 बजे छूटकर नाहरलगून 16.00 पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09526 नाहरलागुन-हापा होली विशेष गाड़ी 23 मार्च, 2024 को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर हारमती से 10.25 बजे, रंगापारा नार्थ से 12.20 बजे, न्यू मिसामारी से 12.40 बजे, उदालगुड़ी से 13.22 बजे, रंगिया से 14.50 बजे, बारपेटा रोड से 15.40 बजे, न्यू बोगाईगांव से 16.55 बजे, कोकराझार से 17.22 बजे, न्यू कूचबिहार से 18.45 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 21.10 बजे, किशनगंज से 22.27 बजे, बारसोई से 23.28 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.35 बजे, नौगछिया से 02.23 बजे, खगड़िया से 03.22 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, बरौनी से 04.45 बजे, शाहपुर पटोरी से 05.38 बजे, हाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.35 बजे, बलिया से 10.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.30 बजे, वाराणसी से 14.15 बजे, बनारस से 14.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 15.17 बजे, प्रयागराज जं. 17.15 बजे, गोविन्द पुरी से 19.50 बजे, इटावा से 21.40 बजे, तीसरे दिन ग्वालियर से 00.30 बजे, शिवपुरी से 02.17 बजे, गुना से 04.50 बजे, रूठियाई से 05.17 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 06.10 बजे, शाजापुर से 07.20 बजे, मक्सी से 08.02 बजे, उज्जैन से 08.50 बजे, नागदा से 09.40 बजे, रतलाम से 10.30 बजे, गोधरा से 13.27 बजे, छायापुरी से 14.20 बजे, आनन्द से 16.05 बजे, नडियाद से 16.21 बजे, अहमदाबाद से 18.00 बजे, सुरेन्द्रनगर से 20.11 बजे, वांकानेर से 21.17 बजे तथा राजकोट से 22.27 बजे छूटकर चैथे दिन हापा 00.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 15, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
: रेल प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौंहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद होली विशेष गाड़ी का संचलन 18 मार्च, 2024 को अहमदाबाद से एवं 20 मार्च, 2024 को दानापुर से 01 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
फलस्वरूप 09417 अहमदाबाद-दानापुर होली विशेष गाड़ी 18 मार्च, 2024 को दिन सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर नडियाद से 10.02 बजे, छायापुरी से 10.40 बजे, रतलाम से 15.00 बजे, कोटा से 18.30 बजे, सवाई माधोपुर से 19.37 बजे, गंगापुर सिटी से 20.20 बजे, हिण्डौन सिटी से 21.00 बजे, भरतपुर से 22.05 बजे, दूसरे दिन मथुरा से 00.15 बजे, कासगंज से 02.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.20 बजे, सुल्तानपुर से 12.20 बजे, जौनपुर सिटी से 13.47 बजे, वाराणसी से 15.50 बजे, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं. से 16.55 बजे, बक्सर से 18.12 बजे तथा आरा से 19.22 बजे छूटकर दानापुर 20.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 09418 दानापुर-अहमदाबाद होली विशेष गाड़ी 20 मार्च, 2024 को दिन बुधवार को दानापुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आरा से 00.09 बजे, बक्सर से 01.16 बजे, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं. से 03.15 बजे, वाराणसी से 04.35 बजे, जौनपुर सिटी से 06.16 बजे, सुल्तानपुर से 08.20 बजे, लखनऊ से 12.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, फर्रूखाबाद से 16.26 बजे, कासगंज से 18.15 बजे, मथुरा से 20.25 बजे, भरतपुर से 22.37 बजे, हिण्डौन सिटी से 23.19 बजे, गंगापुर सिटी से 23.47 बजे, तीसरे दिन सवाई माधोपुर से 00.24 बजे, कोटा से 01.40 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, छायापुरी से 09.05 बजे तथा नडियाद से 10.07 बजे, छूटकर अहमदाबाद 11.10 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, एलएसएलआरडी के 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर ठहराव बस्ती एवं गौड़ स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा है तथा 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस के गौड़ स्टेशन पर ठहराव के उपरान्त बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों के ठहराव समय में परिवर्तन किया गया है।
- बरौनी से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी बस्ती स्टेशन पर 16.11 बजे पहुंचकर 16.14 बजे प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी बस्ती स्टेशन पर 04.57 बजे पहुंचकर 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- दरभंगा से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी बस्ती स्टेशन पर 15.34 बजे पहुंचकर 15.37 बजे प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 16 मार्च, 2024 से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी बस्ती स्टेशन पर 23.07 बजे पहुंचकर 23.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर से 19 मार्च, 2024 से चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर 09.46 बजे पहुंचकर 09.49 बजे प्रस्थान करेगी।
- यशवंतपुर से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर 18.00 बजे पहुंचकर 18.03 बजे प्रस्थान करेगी।
- डिबू्रगढ़ से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर 21.13 बजे पहुंचकर 21.16 बजे प्रस्थान करेगी।
- चंडीगढ़़ से 17 मार्च, 2024 से चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर 15.17 बजे पहुंचकर 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- रक्सौल से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गौड़ स्टेशन पर 16.57 बजे पहुंचकर 16.59 बजे प्रस्थान करेगी तथा इस ठहराव के फलस्वरूप यह गाड़ी बभनान स्टेशन पर 17.09 बजे पहुंचकर 17.11 बजे, मसकनवा स्टेशन पर 17.26 बजे पहुंचकर 17.28 बजे, मनकापुर स्टेशन पर 17.42 बजे पहुंचकर 17.44 बजे प्रस्थान करेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस गौड़ स्टेशन पर 07.32 बजे पहुंचकर 07.34 बजे प्रस्थान करेगी।
: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव उत्तर मध्य रेलवे के उरई एवं पोखरायां स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा है।
- लखनऊ जं. से 16 मार्च, 2024 से चलने वाली 12593 लखनऊ जं.-भोपाल एक्सपे्रस उरई स्टेशन पर 02.02 बजे पहुंचकर 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।
- भोपाल से 17 मार्च, 2024 से चलने वाली 12594 भोपाल-लखनऊ जं एक्सपे्रस उरई स्टेशन पर 04.58 बजे पहुंचकर 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 से चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सपे्रस पोखरायां स्टेशन पर 16.58 बजे पहुंचकर 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस पोखरायां स्टेशन पर 02.01 बजे पहुंचकर 02.03 बजे प्रस्थान करेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस पोखरायां स्टेशन पर 11.14 बजे पहुंचकर 11.16 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर से 16 मार्च, 2024 से चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सपे्रस पोखरायां स्टेशन पर 16.58 बजे पहुंचकर 17.00 बजे प्रस्थान करेगी।
: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 12320/12319 ग्वालियर-कोलकाता-ग्वालियर एक्सपे्रस का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव पूर्वोत्तर रेलवे के कन्नौज स्टेशन पर निम्नवत प्रदान किया गया है।
- ग्वलियर से 14 मार्च, 2024 से चलने वाली 12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सपे्रस कन्नौज स्टेशन पर 23.02 बजे पहुंचकर 23.04 बजे प्रस्थान कर रही है।
- कोलकाता से 20 मार्च, 2024 से चलने वाली 12319 कोलकाता-ग्वालियर एक्सपे्रस कन्नौज स्टेशन पर 04.14 बजे पहुंचकर 04.16 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 08821/08822 राँची-गोरखपुर-राँची होली विशेष गाड़ी का संचलन 22 मार्च, 2024 शुक्रवार को राँची से तथा 24 मार्च, 2024 रविवार को गोरखपुर से 01 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
फलस्वरूप 08821 राँची-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 शुक्रवार को राँची से 21.45 बजे प्रस्थान कर मूरी जं0 से 22.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन धनबाद जं. से 02.20 बजे, मधुपुर जं. से 04.42 बजे, जसीडीह से 05.10 बजे, झाझा से 06.15 बजे, किऊल से 07.00 बजे, मोकामा से 07.50 बजे, बख्तियारपुर जं. से 08.20 बजे, पटना से 09.15 बजे, पाटलिपुत्र से 09.45 बजे, दिघवारा से 10.30 बजे, छपरा से 11.40 बजे, सीवान से 12.35 बजे तथा देवरिया सदर से 13.32 बजे छूटकर गोरखपुर 16.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 08822 गोरखपुर-राँची होली विशेष गाड़ी 24 मार्च, 2024 रविवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 05.57 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.55 बजे, दिघवारा से 08.55 बजे, पाटलिपुत्र से 09.42 बजे, पटना से 10.20 बजे, बख्तियारपुर जं. से 11.07 बजे, मोकामा से 11.40 बजे, किऊल से 12.27 बजे, झाझा से 13.20 बजे, जसीडीह से 14.07 बजे, मधुपुर जं. से 14.35 बजे, धनबाद जं. से 15.40 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 18.10 बजे तथा मूरी जं0 से 19.07 बजे छूटकर राँची 21.25 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, पेन्ट्रीकार का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 17 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05565/05566 सहरसा-अम्बाला-सहरसा वाया गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 21 एवं 28 मार्च,2024 दिन बृहस्पतिवार को तथा अम्बाला से 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को दो फेरों के लिये पूर्व में सूचना जारी की गयी थी। इस गाड़ी का सरहिन्द तक यात्रा विस्तार निम्नवत किया जायेगा ।
05565 सहरसा-अम्बाला साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च, 2024 को सहरसा से 19.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.50 बजे, मानसी से 20.37 बजे, खगड़िया से 20.49 बजे, हसनपुर रोड से 21.37 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, दरभंगा से 23.25 बजे, कमतौल से 23.47 बजे, दूसरे दिन जनकपुर रोड से 00.12 बजे, सीतामढ़ी से 00.55 बजे, बैरगनिया से 01.48 बजे, रक्सौल से 02.35 बजे, नरकटियागंज से 03.35 बजे, बगहा से 04.17 बजे, गोरखपुर से 07.45 बजे, सीतापुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 18.00 बजे तथा सहारनपुर से 21.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.12 बजे, अम्बाला 23.15 बजे तथा राजपुरा से 23.42 बजे छूटकर तीसरे दिन सरहिन्द 00.05 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05566 अम्बाला-सहरसा साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 23 एवं 30 मार्च, 2024 को सरहिन्द से 02.00 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 02.23 बजे, अम्बाला से 03.05 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 04.30 बजे, सहारनपुर से 05.10, मुरादाबाद से 09.10 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बगहा से 23.22 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.15 बजे, रक्सौल से 01.40 बजे, बैरगनिया से 02.45 बजे, सीतामढ़ी से 03.25 बजे, जनकपुर रोड से 03.47 बजे, कमतौल से 04.12 बजे, दरभंगा से 04.50 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, हसनपुर रोड से 06.55 बजे, खगड़िया से 08.00 बजे, मानसी से 08.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 08.44 बजे छूटकर सहरसा 09.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा जसीडीह-झाझा खंड में इंजीनियरिंग कार्य के कारण गाड़ी का रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।
रि-शिड्यूलिंग-
- गोरखपुर से 16 मार्च, 2024 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस गोरखपुर से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 14863/14864 वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सपे्रस का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव मुसाफिर खाना स्टेशन पर निम्नवत प्रदान किया गया है। - वाराणसी सिटी से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सपे्रस मुसाफिरखाना स्टेशन पर 20.58 बजे पहुंचकर 21.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- जोधपुर से 15 मार्च, 2024 से चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सपे्रस मुसाफिरखाना स्टेशन पर 03.06 बजे पहुंचकर 03.08 बजे प्रस्थान करेगी।