उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) हल्द्वानी में प्रस्तावित उच्च न्यायालय को लेकर इन क्षेत्रों को फ्रीज जोन किया घोषित. कैबिनेट में हुआ फैसला।।

विषयः गौलापार (हल्द्वानी) में मा० उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु प्रस्तावित स्थल के आस-पास के क्षेत्र को फ्रीज जोन घोषित किये जाने के संबंध में।

नैनीताल शहर की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं नैनीताल शहर पर बढते अतिरिक्त दबाव को दृष्टिगत रखते हुए हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र की 26.08 हेक्टेयर भूमि में मा० उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु भूमि का चयन किया गया है। चिन्हित क्षेत्र के आस-पास अनियमित एवं अनधिकृत निर्माण को रोकने हेतु गौलापार (हल्द्वानी), जनपद-नैनीताल में प्रस्तावित स्थल से निम्नलिखित क्षेत्र को, इस क्षेत्र की महायोजना बनने तक फ्रीज जोन घोषित किया जाना है:-

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन.15 अगस्त तक रहेगी प्रभावित।।

(क) पूरब में ग्राम देवल मल्ला, ग्राम देवल तल्ला एवं ग्राम कुँवरपुर की ओर जाने वाले मार्ग की सीमा तक।

(ख) पश्चिम में गौला नदी के तट तक।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां अवर अभियंता का हुआ स्थानांतरण ।।

-(12) उत्तर में गौला नदी तट से ग्राम नवरखेडा, ग्राम किशन नगरी की ओर जाने वाले हल्द्वानी बाईपास मार्ग के तिराहे तक।

(घ) दक्षिण में हल्द्वानी बाईपास मार्ग तक नदी तट से प्रारम्भ होकर लंकेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के तिराहे तक।

To Top