उत्तर प्रदेश

(सरकारी नौकरी) SSC ने निकाली इन पदों पर भर्ती. यह है अंतिम तिथि ।।

अपने भविष्य को और बेहतर करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) – 56 ग्रेड “सी” स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023 और 2024 Grade “C”का आयोजन कर रहा है जिसकी अंतिम तिथि : 29 जनवरी 2024 गई है
कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा आयोजित होने वाली ग्रेड “सी” स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023 और 2024 के लिए प्रतियोगी परीक्षार्थी इस वेबसाइट https://ssc.nic.in/पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) चिकित्सा अधिकारियों के हुए बंपर प्रमोशन।।

कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा 56 ग्रेड “सी” स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023 और 2024 में पद का नाम : ग्रेड “सी” स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023 और 2024 में कुल पदों की संख्या : 56 है जिनका
वेतनमान : नियमानुसार जाएगा इस पद की दावेदारी के लिए योग्यता : ग्रेजुएशन / डिप्लोमा (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन) आयु सीमा : 18 – 30 वर्ष कार्यस्थल : अखिल भारतीय .आवेदन शुल्क :- अन्य सभी उम्मीदवार: रु. 100/- SC, ST, महिला, भूतपूर्व सैनिक, PWD उम्मीदवार : छूट

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) आईआईटी रुड़की ने मीडिया में चल रही घटना का लिया सज्ञान. कहां परिसर की सुविधाओं की अखंडता का किसी भी तरह का समझौता नहीं।।

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 09.01.2024 से 29.01.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिया जायेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता.

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 09 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समयः 29 जनवरी 2024 (2300 घंटे)

To Top