उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली सबसे अधिक लोकप्रिय ट्रेन हो सकती है नियमित, केंद्रीय मंत्री ने रेलमंत्री को लिखा पत्र ।।

काठगोदाम -:

यात्रियों एवं पर्यटको ने काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सुगम एवं बेहतरीन एक्सप्रेस सेवा माना वही पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने भी इस ट्रेन को सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन के रूप में स्थान दिया, माह में 3 दिन चलने वाली पश्चिमी रेलवे की उपरोक्त ट्रेन को अब नियमित किए जाने को लेकर यात्रियों की मांग बढ़ती जा रही इसके नियमित संचालन की मांग स्थानीय लोगों ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के समक्ष रखी जिसको श्री भट्ट ने गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इसी अगस्त माह में पत्र लिखकर इसके नियमित संचालन के लिए अनुरोध किया श्री भट्ट ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस रेलखंड पर उपरोक्त ट्रेन का संचालन नियमित रूप से प्रारंभ हो जाएगा ।।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ने यात्रा सुविधाओं में बेहतर सुधार किया है यात्रियों की संख्या एवं मांग को देखते हुए इस वर्ष नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन 317 ट्रिप्स स्पेशल गाड़ियाँ चलाई गयी जिसमें सर्वाधिक लोकप्रिय गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल काठगोदाम सुपर फास्ट है, जो काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम के मध्य चलती है।
उधर जनता की नियमित मांग और यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को
वही रेलवे पीलीभीत-शाहजहांपुर -पीलीभीत अमान परिवर्तत होने के पश्चात् 02 जोड़ी गाड़ियाँ चलाई जा रही है, जिसके फलस्वरूप यात्री संख्या में वृद्धि का क्रम जारी हैं। इन गाड़ियों का समय पालन 96.75 प्रतिशत रहा।
कोविड संक्रमण में कमी आने पर लगभग सभी गाडियों का संचालन सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है, जिससे इज्जतनगर मंडल में माह अप्रैल से जुलाई तक वर्ष 2021-22 में आरंभिक यात्रियों की कुल संख्या 0.26 करोड़ थी, जो माह अप्रैल से जुलाई तक वर्ष 2022-23 में बढ़कर 1.51 करोड़ हो गयी। यह माह अप्रैल से जुलाई 2022, तक 480.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इसके परिणाम स्वरूप यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली कुल आय में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2021-22 में माह अप्रैल से जुलाई तक यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली कुल आय रू. 30.65 करोड़ के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में माह अप्रैल से जुलाई तक रू. 103.13 करोड़ दर्ज की गई, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 236.48 प्रतिशत अधिक है।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top