उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस. टनकपुर सिंगरौली व शक्ति नगर एक्सप्रेस ट्रेन की आई बड़ी खबर. इन तारीखों को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित।।

पूर्वोत्तर रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के टोडरपुर स्टेशन के डाउन लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण कई रेल गाड़ियों के प्रभावित होगी जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं तथा उपरोक्त गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर उन्हें चलाया जाएगा
रि-शिड्यूलिंग-

  • टनकपुर से 03 एवं 05 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस टनकपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • मेरठ सिटी से 03 से 05 अप्रैल, 2024 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • टनकपुर से 04 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • जम्मूतवी से 02 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 65 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • जम्मूतवी से 03 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 65 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • काठगोदाम से 04 एवं 05 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
    नियंत्रण-
  • लालगढ़ से 02 से 04 अप्रैल, 2024 तक चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी
To Top