अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)पूर्वोत्तर रेलवे को मिलेगा नया अपना रेल खंड. काठगोदाम से गोरखपुर तक नई ट्रेनों का होगा संचालन. रेल सुरक्षा आयुक्त दो दिन करेंगे स्पीड ट्रायल।।

पूर्वोत्तर रेलवे को अपना एक अलग रेल खंड मिल जाएगा जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे को दूसरे रेलवे पर निर्भरता काम हो जाएगी तथा गोरखपुर से काठगोदाम. लालकुआं. रामनगर. बरेली सिटी. टनकपुर. शाहजहांपुर. कासगंज मथुरा और कानपुर तक अपने रेल खंड पर आसानी से नई रेलगाड़ियां का संचालन प्रारंभ कर सकता है।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के लखनऊ-पीलीभीत खंड पर शाहगढ़-माला-पीलीभीत स्टेशनों के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब रेल प्रशासन इस रेल खंड पर 30 एवं 31 मार्च, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल इस नये आमान परिवर्तित एवं विद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल किया जायेगा।
रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव आमान परिवर्तित एवं विद्युतीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें। पीलीभीत न्यूज़

To Top