उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन माफिया वन विभाग की टीम आमने-सामने,अवैध खनन में लिप्त वाहन पकड़े, सरकारी वाहन के साथ तोड़फोड़।।

उत्तराखंड में वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध खनन की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है दुस्साहस तरीके से की जा रही इन वारदातों को वन विभाग लगातार असफल करने में भी लगे हुए हैं लेकिन इन सब के बीच अवैध खनन तस्कर लगातार वन उप खनिजों की निकासी में लगे हुए हैं शनिवार को इसी तरह से हुई एक घटना में प्रभागीय

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यहां पीसीएस अधिकारियों के हुए प्रमोशन.देखें आदेश।।

वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रामनगर रेंज और आम पोखरा रेंज की संयुक्त टीम एवं एसओजी द्वारा कालूसिद्ध रास्ते पर तीन वाहनो को अवैध खनन कर भागते हुए पकड़ा तत्पश्चात नदी क्षेत्र में प्रवेश किया तथा देव घाट पर अवैध खनन चलने की सूचना पर पहुंचे तथा एक बैक कराहा को पकड़ लिया तभी सैकड़ों खनन माफिया द्वारा टीमों पर पथराव शुरू कर दिया जिसमे आम पोखरा रेंज का राजकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है इस बीच वन विभाग की टीम और वन तस्कर आमने-सामने आ गए इसके बाद वन विभाग की टीम ने साहस का परिचय देते हुए पकड़ा गया वाहन गुलज़ार पुर वन चौकी पर कार्यवाही हेतु खड़ा कर दिया तथा अपराधियों पर कार्यवाही हेतु बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन विभाग ने कहा है कि अवैध खनन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में छोड़ नहीं जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी रामनगर न्यूज़

To Top