उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)पहले पायदान की सीढ़ी इस तरह से नौनिहाल करेंगे पार.WECD मंत्री रेखा आर्या है नौनिहालों के लिए चिंतित। ।

देहरादून-:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास (WECD) मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य के लिए 3,940 आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में आंगनबाडी केंद्रों के निर्माण के लिए भी राशि प्राप्त हो गयी है.।

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में हो रहे विकास की सराहना की। “हमारे आंगनवाड़ी भवन वर्तमान में राज्य भर में संचालित हो रहे हैं, लेकिन नए केंद्रों की आवश्यकता थी। इसके चलते विभाग ने नये केंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव बनाया था.’।

यह भी पढ़ें 👉  (स्कूल छुट्टी अपडेट)[चंपावत] बनबसा और टनकपुर के मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों में आज छुट्टी.नहीं बजेगी घंटी ।।

इन भवनों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के आंगनबाडी केन्द्र और मजबूत होंगे। नये आंगनबाडी केन्द्रों में प्रदेश के बच्चों को अधिक सुविधा का अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए कुल दो लाख रुपये और दूसरे चरण में प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए कुल 1,34,327 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने की भेंट ।।

जल्द इनका निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पहाड़ी जनपदों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। वहां पर हमारे नौनिहालों को काफी सहुलियत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक व आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.बच्चों के स्कूलों में छुट्टी।।।

इन जनपदों में इतने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया जाएगा निर्माण
अल्मोड़ा- 330
बागेश्वर- 140
चमोली- 270
चंपावत – 160
देहरादून- 350
हरिद्वार- 550
नैनीताल- 360
पौड़ी गढ़वाल- 385
पिथौरागढ़- 320
रुद्रप्रयाग- 120
टिहरी गढ़वाल- 270
उधमसिंह नगर- 500
उत्तरकाशी- 185
कुल- 3940

To Top