उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदलता जा रहा है मैदानी इलाकों में शीतलहर लगातार अपना कहर दिखा रही है। उत्तराखंड में हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और देहरादून के कुछ इलाकों में घने कोहरे की वजह से शीतलहर चल रही है।
इसे लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पौड़ी जिले में शीतलहर को देखते हुए कल यानी 3 फरवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा। उधर मौसम विभाग ने परसों यानी 3 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
