उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)दे बधाइयां.अब उड़ान भरेगी सोनाल ।।

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला की मुस्कान सोनाल ने कड़ी मेहनत से एयर इंडिया में फर्स्ट पायलट ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति पाई है मुस्कान को 200 घंटे उड़ान का अनुभव है। एयर इंडिया में 1980 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। चयनित 22 उम्मीदवारों में वह प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं। –

यह भी पढ़ें 👉  (रोजगार समाचार) यदि आप जूनियर इंजीनियर है तो तुरंत करें आवेदन.RRB ने निकली 7951 पदों पर भर्ती।।

शुक्रवार को पिथौरागढ़ चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के सीमांत ग्राम सोन दुग्तू, की निवासी मुस्कान सिंह को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद में नियुक्ति पत्र मिलने पर परिजनों सहित सीमांत के लोगो में खुशी की लहर छाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक ने सीएम धामी से की मुलाकात ।।

मुस्कान 15 अप्रैल को एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन करेगी। मुस्कान सोनाल के पिता भूप सिंह सोनाल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद में कार्यरत और माता बसंती सोनाल गृहणी हैं। बड़ी बहन ज्योत्सना हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं। छोटा भाई रोजर सोनाल हाई स्कूल में है।

To Top