उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उज्जवला गैस कनेक्शन योजना. पत्र महिलाएं अभी तुरंत करें आवेदन.

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना को लेकर जिला प्रशासन अभी भी पूरी तरह से पात्र लोगों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है उपजिला अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी, पिथौरागढ़ अनिल कुमार शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में गरीब पात्र परिवारों को लक्ष्य के अनुरूप एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने की योजना गतिमान है। योजनांतर्गत गैस कनेक्शन केवल पात्र परिवार की वयस्क महिला के नाम से जारी होगा एवं परिवार के सदस्यों के नाम से पूर्व में कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। पात्र आवेदनकर्ता अपने से संबंधित गैस एजेंसी से निःशुल्क केवाईसी फॉर्म एवं अन्य आवश्यक सूचनाऐं प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरा हुआ केवाईसी फॉर्म अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ अपने से संबंधित गैस एजेंसी में जमा किया जाएगा। केवाईसी फॉर्म के साथ आवेदनकर्ता वयस्क महिला के पते का साक्ष्य, व्यक्तिगत पहचान का साक्ष्य, बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति आईएफएससी कोड सहित, राशन कार्ड की छाया प्रति या परिवार के संबंध में जारी अन्य सरकारी प्रमाण पत्र, स्वयं के आधार की छाया प्रति एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार की छाया प्रति भी संलग्न करनी आवश्यक होगी। इच्छुक पात्र वयस्क महिला अपने से संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क स्थापित करते हुए जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र तथा समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संबंधित गैस एजेंसी में जमा कर सकते है। पिथौरागढ़ न्यूज़

To Top