उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(रुद्रपुर)तराई केंद्रीय वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई,वाहन में पांच लाख की खैर सहित, चार मोटर साइकिल बरामद ।।

रुद्रपुर-: कुछ दिन पूर्व भाखड़ा रेंज से खैर के काटे गये वृक्षो की लकड़ी के साथ वन विभाग की टीम ने एक लकडी से भरे वाहन के साथ चार मोटरसाइकिलों को बरामद किया है जबकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गये पकडा गया माल अमरजीत सिंह ग्राम चन्दनपुरा थाना केलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंह नगर के घर के पीछे नाले पर छुपाया गया था। जो रात को भरकर जाने वाला था लेकिन इससे पूर्व मुखबिर की सूचना के आधार पर मारे गए छापे में वह पकड़ा गया।
वन क्षेत्राधिकारी टाण्डा रेंज रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर , भाखड़ा रेंज स्टाफ व वन सुरक्षा दल स्टाफ तथा टांडा टीम ने सुबह करीब 9:00 एक आयसर ट्रक संख्या – UP38T/7246 में कुछ अपराधी खैर प्रकाष्ठ भरते दिखे। टीम के पहुंचते ही अपराधी फरार हो गए वन विभाग की टीम को घटना स्थल पर एक आयसर ट्रक और 04 (चार) मोटर साईकिले मिली ट्रक की तलाशी लेने पर खैर प्रकाष्ठ भरा पाया गया। जिसकी मौके पर नपत ली गई, जो कुल 83 नग 7.481 घ०मी० पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए आकी गई है।।
छापा मार टीम में वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, दीवान सिंह रौतेला, कैलाश चन्द्र तिवाड़ी,, राम सिंह जेठा, कान्ता ,वीरेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह, हरीश चन्द्र सिंह नयाल, पान सिंह मेहता, , हरीश सिंह बिष्ट, राहुल कुमार, आदि थे।

Ad
To Top