उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट, खर्च करने में यह प्रत्याशी,रहे अव्वल देखें सभी का रिपोर्ट कार्ड ।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया है लोकसभा चुनाव लड़ रहे विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने 17 अप्रैल तक अपना लेखा-जोखा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौप दिया है जिसमें सबसे अधिक खर्च की दौड़ में कांग्रेस के प्रत्याशी आए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव खर्च में थोड़ा संयम बरता है।
उपरोक्त विषयक आदेश संख्या 1827/को० उ०सिं०न०/ लोकसभा निर्वाचन-2024/ व्यय अनुवीक्षण दिनांक 27 मार्च, 2024 के क्रम में लोक सभा निर्वाचन-2024 अवधि के दौरान तीन बार प्रत्याशियों के दैनिक निर्वाचन लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किये जाने हेतु तारीख नियत की गई थी। उक्त के क्रम में मा० व्यय प्रेक्षक, लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र-04 नैनीताल ऊधम सिंह नगर द्वारा प्रत्याशियों के दैनिक निर्वाचन लेखा रजिस्टरों का क्रमशः प्रथम निरीक्षण दिनांक 06.04.2024, द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11.04.2024 एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16.04.2024 को किया गया है। व्यय विवरण निम्नवत् उम्मीदवारों ने यह धनराशि खर्च की है जिसमे तृतीय निरीक्षण के उपरान्त प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने कुल 57,22,650-00 रुपया खर्च किया है जबकि कांग्रेस के प्रकाश जोशी ने सबसे अधिक 58,10,323-00 खर्च किए है। वहीं पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेट) के अमर सिंह सैनी ने 1,56,450-00 रूपए,भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी जीवन चंद्र उप्रेती ने 1,10,245-00 रुपए, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल (यूकेडी) के प्रत्याशी शिव सिंह ने 2,11,380-00 रूपए, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह
38,302-00 रूपए तथा निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार ने 1,84,550-00 रुपए, अखिल भारतीय परिर्वतन पार्टी के अखिलेश कुमार, 38,275 -00 बहुजन समाज पार्टी के अख्तर अली 851126 तथा निर्दलीय प्रत्याशी हितेश पाठक 83,190-00 इस पूरे लोकसभा चुनाव में विभिन्न मदो में खर्च किए हैं ।। उधम सिंह नगर न्यूज़

Ad
To Top