देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर अमल होते हुए आज राज्य कैबिनेट ने गढ़ी नेगी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है।
घो०संख्या-1777/2021 “गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिया जायेगा” के सम्बन्ध में।
प्रस्तावित गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के फलस्वरुप वहाँ के निवासियों को पथ-प्रकाश, सीवर-लाईन, पक्की-नाली, सड़कें, साफ-सफाई. कूड़ा निस्तारण एवं शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होंगी, जिससे नः के सौन्दर्याकरण में वृद्धि होगी। नगर पंचायत बनने से निकाय के संसाधनों में अभिवृद्धि होगी तथा नगर का समुचित रूप से विकास होगा । इन सब कार्यों से वहां के निवासियों के रोजगार में वृद्धि होगी तथा निकाय के निवासियों के जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही पर्यटकों के लिए भी गढ़ी नेगी आकर्षण का केन्द्र बनेगा जिससे निकाय की आय में वृद्धि होगी।

