अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग: लेखपाल पेपर लीक मामला. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जो भी होगा.होगी कड़ी कार्रवाई. लाएंगे सख्त कानून ।।

देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने को बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि
परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शीघ्र ही हम सख्त कानून लेकर आ रहे हैं।
श्री धामी ने कहा कि आठ जनवरी को लेखपाल परीक्षा हुई थी। जब पता चला कि इस तरह से पेपर आउट किया गया है तो stf ने जांच की और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तआर कर लिया है। लोक सेवा आयोग ने भी त्वरित निर्णय लेते हुए परीक्षा को निरस्त कर दिया है तथा पुनः परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।
जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध अविलंब और कार्यवाही होगी!परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित की जाएगी।

To Top