बरेली-: पूर्वोत्तर रेलवे पर 68वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 16 फरवरी, 2024 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित समारोह में वर्ष-2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेन्टेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक संवर्ग, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, इंजीनियरिंग विभागों के विभिन्न सेक्शन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी तथा अधिकारी सम्मिलित हैं जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है, रेल दुर्घटनायें बचायी जा सकी हैं तथा तकनीकी सुझबूझ से आर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है। महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने इज्जतनगर मंडल को अन्तर्मंडलीय परिचालन, विद्युत, लेखा, कार्मिक, कर्षण वितरण कार्यकुशलता शील्डें प्रदान की। इसके अतिरिक्त इस समारोह में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव को ’’स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर’’ सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 68वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं एवं ’’स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर’’ से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने समर्पित एवं निष्ठावान रेलकर्मियों को प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत कर सम्मानित करते हैं, जिनके प्रयासों एवं उत्कृष्ट कार्यों से रेलवे की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा रेल संरक्षा के नये मानदण्ड स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे हर क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की ओर निरन्तर अग्रसर है।