लालकुआं-: वन विभाग के लाख प्रयास के बाद भी वन उप खनिज के अवैध अभिवहन के मामले थम नहीं रहे हैं जनपद में प्राइवेट ठेकेदार के माध्यम से अवैध अभिवहन को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर के बाद अभी भी वन उप खनिज की तस्करी जारी है ।प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देशों पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के बाद वन विभाग की गश्ती टीम ने बीती रात्रि किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के पुलभट्टा वन वैरियर पर मुखवीर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 14 GT 6810 से वन उपज उप खनिज रेता वजन लगभग 300 कुंटल अवैध अभिवहन करते पकड़ा जबकि वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जिस पर गस्ती टीम ने उपरोक्त वहान को डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया ।