देहरादून-: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए इन जनपद के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है ।


मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के बदलते करवट को देखते हुए 25 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बरसात तथा कहीं-कहीं मेघ गर्जन और आकाशी बिजली चमकने की संभावना जताई है तेज बौछार के साथ होने वाली है बरसात उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात होगी जहां भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने 26 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और भी आकाशी बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना है मौसम विभाग ने 26 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम से हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने क संभावना जताई है जिसके चलते राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं और नदी नालों में उफान की स्थिति तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं नदी नाले का जल स्तर बढ़ सकता है तथा बिजली गिरने से जानमाल की की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
