देहरादून-: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ मंदिर को कपाट कल खुलेंगे जिसके लिए तैयारियां तेज की जा चुकी है गुरुवार आज 9 मई प्रात: से फूलो से केदारनाथ धाम को सजाया जा रहा है कल 10 मई को प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। श्रद्धालुओं में उत्साह है श्री बदरीनाथ
केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाताओं के सहयोग से लगभग श्री केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूल हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है।