उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)कल खुलेंगे बाबा केदार के कपाट. हेलीकॉप्टर से पहुंचे फूल. सज रहा है बाबा का दरबार।।

देहरादून-: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ मंदिर को कपाट कल खुलेंगे जिसके लिए तैयारियां तेज की जा चुकी है गुरुवार आज 9 मई प्रात: से फूलो से केदारनाथ धाम को सजाया जा रहा है कल 10 मई को प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। श्रद्धालुओं में उत्साह है श्री बदरीनाथ

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब बिल्डर ने बेच दिए 15 से अधिक पार्क, आयुक्त दीपक रावत ने खरीद-फरोख्त पर लगाई रोक ।

केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाताओं के सहयोग से लगभग श्री केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूल हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है।

Ad
To Top